(रुड़की)उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता में वंशिका ने जीता गोल्ड मेडल
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,01 अक्टूबर (आरएनएस)। धनौरी पीजी कॉलेज की बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा वंशिका गोस्वामी ने पांचवी उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में महिला वर्ग की कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वंशिका की इस सफलता पर कॉलेज के सचिव आदेश कुमार सैनी ने कहा कि वंशिका ने गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज के साथ घाड़ क्षेत्र धनौरी का भी नाम रोशन किया है। वंशिका की यह उपलब्धि क्षेत्र की बेटियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा साबित होगी। वंशिका ने कुश्ती की शुरुआत 12 वर्ष की आयु से प्रारंभ की थी द्य पिता सुभाष गिरी के अधूरे स्वप्न को पूरा करने के लिए वंशिका ने इस खेल को चुना था। पूर्व में भी यह 62 किलो भार वर्ग में खेलो इंडिया प्रतियोगिता में पांचवी रैंक हासिल कर चुकी है। इसके साथ ही ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व इनके द्वारा किया गया था। वही वंशिका ने अपनी ट्रेनिंग हनुमान अखाड़ा, रुड़की से ली है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच एवं पिता सहित महाविद्यालय परिवार, प्राचार्य प्रो. विजय कुमार को दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...