(रुड़की)उप चुनाव में उपद्रव करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,01 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस ने कोटा मुरादनगर गांव में होने वाले ग्राम पंचायत उप चुनाव को लेकर करीब 100 लोगों को मुचलका पाबंद किया है। गांव से शत प्रतिशत असलहा जमा कराने के साथ ही मंगलवार को ग्रामवासियों के साथ बैठक कर उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी ने आगामी पंचायत उप चुनाव को देखते हुए ग्राम कोटा मुरादनगर में एक बैठक की। इसमें ग्रामीणों को आदर्श आचार संहिता के नियमों के साथ अन्य दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 100 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। शत प्रतिशत लाइसेंसी असलहे भी जमा कराए गए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...