(रुड़की)ऊर्जा निगम पर गलत बिल भेजने का आरोप लगाया

  • 07-Apr-25 12:00 AM

रुड़की,07 अपै्रल (आरएनएस)। किसान मजदूर संगठन सोसाइटी की बैठक में सोमवार को किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कही गई। सलेमपुर राजपूतान में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजे जा रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष महक सिंह सैनी, राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी राजेंद्र, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वेदपाल, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड ब्रह्म सिंह धीमान, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार सैनी, जिला अध्यक्ष जिला हरिद्वार एडवोकेट दीपक सैनी, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट विपिन मित्तल, महानगर अध्यक्ष रुड़की किरण पाल आदि मौजूद रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment