(रुड़की)एनसीसी कैडेटों को बताया गया अनुशासन का महत्व

  • 07-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,07 अक्टूबर (आरएनएस)। खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेटों ने शिविर का आयोजन किया। सैन्य अधिकारी आर रमेश ने शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने एनसीसी के ए व बी प्रमाणपत्र की परीक्षा के पैटर्न में इस साल से हुए बदलाव की भी बच्चों को जानकारी दी। प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने शिविर शुरू करते हुए कहा कि एनसीसी भारतीय सेना में भर्ती की पहली सीढ़ी है। एनसीसी कैडेट को सेना की भर्ती में प्राथमिकता दी जाती है। इस बीच टीम के साथ खानपुर पहुंचे रुड़की आर्मी की एनसीसी 84 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल आर रमेश ने शिविर का निरीक्षण किया। कॉलेज गेट पर एनसीसी कैडेटों ने उनकी अगवानी की। निरीक्षण के बाद कर्नल रमेश ने बच्चों को एनसीसी के बारे में बताया। कहा कि हर क्षेत्र में सफल होने के लिए अनुशासन जरूरी है। खासकर सेना में सबसे ज्यादा महत्व अनुशासन का है। बताया कि एनसीसी प्रशिक्षण में कैडेट को पहले अनुशासित बनाया जाता है। साथ ही चरित्र निर्माण कर उनके भीतर साहस व देश प्रेम की भावना भी भरी जाती है।सूबेदार पंकज पाल ने एनसीसी के ए व बी प्रमाणपत्र के लिए होने वाली परीक्षा में इस साल से हए बदलाव की जानकारी दी। रायफल मैन अजय सिंह, चालक विमल ने भी उपयोगी बातें बताई। उप प्रधानाचार्य सुरेश चंद कवटियाल, एनसीसी सीनियर डिविजन के कैप्टन रविन्द्र कुमार, जूनियर डिविजन के एएनओ डॉ. पारस कुमार, बलराम गुप्ता, विशाल भाटी, सीनियर कैडेट शिवम, अक्षय कुमार के अलावा विरेंद्र कुमार, अंकित कुमार, भोला सैनी, अमन कुमार, समर, सूरज, विनीत ने भी शिविर के आयोजन में सहयोग दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment