(रुड़की)कठिन प्रशिक्षण के बाद 320 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,03 अक्टूबर (आरएनएस)। बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप के परेड मैदान में आयोजित समारोह में 320 अग्निवीरों को कठिन प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में शामिल किया गया। सैनिकों ने गर्व और समर्पण के साथ देश की सेवा करने और भारतीय सेना के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। मुख्य अतिथि कमांडेंट ब्रिगेडियर राजेश भट्ट ने परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि समादेशक ब्रिगेडियर राजेश भट्ट ने अग्निवीरों को संबोधित कर उन्हें और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने हर अग्निवीर को सत्य, निष्ठा, कर्मठता से देश सेवा करने का आह्वान किया। भरोसा जताया कि सभी अग्निवीर अपनी जिम्मेदारी में सफल होंगे। उन्होंने सभी को पलटन, रेजीमेंट सेना और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...