(रुड़की)कॉलेज गए छात्र की बाइक चोरी
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,01 अक्टूबर (आरएनएस)। कॉलेज में गए एक छात्र की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार विशाल कुमार निवासी लाठरदेवा हुण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह गुरुकुल नारसन स्थित विद्या विकासिनी कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए गया था। इसी दौरान उसने अपनी स्प्लेंडर बाइक को कॉलेज परिसर में ही खड़ा कर दिया। जब वह पढ़ाई खत्म कर बाहर निकाला तो बाइक गायब मिली। पीडि़त ने अपनी बाइक को इधर-उधर तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...