(दुर्ग) सड़क में बाधा उत्पन्न करने वाले पायल बस संचालक पर की गई कार्यवाही
- 26-Apr-25 03:08 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
रुड़की,07 अपै्रल (आरएनएस)। बुलंदशहर के जखेता गांव निवासी 21 वर्षीय ऋतिक कुमार दिल्ली की किसी कंपनी में काम करता है। चार दिन पहले वह अपने चार दोस्तों के साथ रुड़की में कंपनी के किसी काम से आया था। रविवार को काम समाप्त होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ गंगनहर किनारे घूमने चला गया था। इस दौरान अचानक ऋतिक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में गिरकर पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। पुलिस ने सोमवार की सुबह आपदा राहत दल 40 पीएसी हरिद्वार के इंचार्ज इखलाक मलिक के नेतृत्व में गंगा घाट से गणेशपुर पुल तक घंटो सर्च अभियान चलाया गया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत ने बताया कि गंगनहर में लापता युवक की तलाश जारी है। उन्होंने लोगों से गंगनहर में ना नहाने की अपील की। टीम में राहुल कुमार, मोहित कुमार, हिम्मत सिंह, जयवीर नेगी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 | All Right Reserved At DigitalBuddies