(रुड़की)गंगनहर में डूबकर युवक लापता
- 23-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,23 अक्टूबर (आरएनएस)। जियारत के लिए साबिर पाक पहुंचा युवक गंगनहर में डूब कर लापता हो गया। सोमवार को गजरौला मोहल्ला मायापुरी निवासी बहारआलम साबिर पाक की जियारत के लिए कलियर आया था। जियारत के बाद वह गंगनहर के घाट पर स्नान के लिए पहुंचा जहां पैर फिसलने की वजह से वह गंगनहर में डूब कर लापता हो गया। वहां मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी। एसएसआई आमिर खान ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...