(रुड़की)घर में घुसकर महिला के साथ अश्लीलता का आरोप

  • 05-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,05 अक्टूबर (आरएनएस)। रंजिश के चलते घर में घुसकर महिला के साथ अश्लीलता की गई। बीच बचाव करने आए उसकी पुत्री तथा पुत्र के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता की। पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।बाद में आरोपियों ने एक राय होकर रास्ते में उसके परिजनों को रोक कर मारपीट की। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पीडि़ता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के नाम ज्वाला, आजाद, विपिन, सागर, जगदीश, कंवर सिंह, जसबीर तथा आकाश सभी निवासी नारसन क्षेत्र बताए गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment