(रुड़की)छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी शंकाओं का समाधान किया

  • 06-Feb-25 12:00 AM

रुड़की,06 फरवरी (आरएनएस)। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा में गुरुवार को दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विशेषज्ञों ने छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में समझाया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नोडल अधिकारी हरमनजीत कौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। इसके बाद डाइटिशियन डॉ. प्रियंका शर्मा ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन और किशोरावस्था की चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं की शंका का समाधान भी किया । कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment