(रुड़की)छात्रों ने सीबीआरआई का शैक्षिक भ्रमण किया

  • 11-Oct-24 12:00 AM

रुड़की,11 अक्टूबर (आरएनएस)। कौशिक पब्लिक स्कूल के 8वीं से 11वीं कक्षा के छात्रों ने शुक्रवार को सीबीआरआई का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्रों को प्रदर्शनी गैलरी का दौरा करने के लिए ले जाया गया। सीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने आधुनिक निर्माण प्रौद्योगिकी में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करने वाले प्रदर्शनी में मौजूद विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया। यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री राम मंदिर का मॉडल रहा। निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और वास्तुशिल्प विवरण के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई। सीबीआरआई के निदेशक प्रोफेसर आर प्रदीप कुमार ने छात्रों से संवाद कर उन्हें निर्माण सामग्री की विभिन्न नवीन तकनीकों के बारे में बताया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य अरुण कर्णवाल भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment