(रुड़की)जश्ने गोसूल आजम का आयोजन 24-25 को

  • 20-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,20 अक्टूबर (आरएनएस)। दरगाह साबिर पाक में जश्ने गोसुल आजम 24-25 अक्तूबर को मनाया जाएगा। साहिबजादा शाह यावर अली ऐजाज साबरी, अंजुमन गुलामाने मुस्तुफा सोसायटी के सचिव हाजी शादाब कुरैशी, कलियर इकाई के सदर गुलशाद सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता की। बताया कि मुख्य अतिथि बरेली शरीफ के खानकाह-ए-शराफतिया के गद्दीनशीन शाह सकलैन मियां और पीलीभीत की दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद डॉ. बिलाल मियां रहेंगे। जश्ने गोसुल आजम में कुरआन ख्वानी, महफिले शमां, लंगर और दरगाह साबिर पाक में चादर, फूल पेश किए जाएंगे। साथ ही दुआओं के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद संस्था का मकसद रहा है। इस मौके पर मुनव्वर अली साबरी, कुंवर शाहिद, शफीक साबरी, बबलू सिद्दीकी, प्रवेज आलम, रियाज कुरैशी, आलम सैफी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment