(रुड़की)जायरीनों ने साबिर पाक की जियारत की
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,06 फरवरी (आरएनएस)। कलियर में नोचन्दी जुमेरात को दरगाह साबिर पाक सहित दरगाह इमाम साहब, किलकिलि साहब, पीर गैब अली साहब और अब्दाल साहब पर जायरीनों की भारी भीड़ रही। जायरीनों ने कतारों में खड़े होकर साबिर पाक की जियारत की है । पिरान कलियर में नोचन्दी जुमेरात पर भारी भीड़ पहुंची। जायरीनों ने दरगाहों पर लाइन लगाकर जियारत की। भारी भीड़ होने की वजह से पीपल चौक पुल पर और दरगाह इमाम साहब रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। जिसे मौके पर तैनात पुलिस ने संभाला। नोचन्दी जुमेरात में बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पंजाब, दिल्ली, सहारनपुर, हरियाणा, गुजरात, बिहार, बहराइच, जम्मू-कश्मीर, गाजियाबाद, नोएडा, अमृतसर आदि जगहों से जायरीन पहुंचे। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि जायरीनों की भीड़ को देखते हुए दरगाह परिसर समेत अन्य जगहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...