(रुड़की)जिले के स्कूल बनेंगे हरियाली युक्त और तंबाकू मुक्त
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,05 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के सभी स्कूल हरियाली मुक्त तथा तंबाकू मुक्त बनाए जाएंगे। स्कूलों के आसपास 200 मीटर के दायरे में अगर कहीं तंबाकू बेचने की दुकान होगी तो उसे भी प्रशासन की मदद से बंद कराया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र निरीक्षण करने आए मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि सभी स्कूलों में अधिक से अधिक पौधरोपण करके हरियाली युक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रीन स्कूल अभियान के तहत ये कार्रवाई की जा रही है। वहीं, स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि इसके लिए सभी शिक्षकों कर्मचारियों को खुद भी तंबाकू से दूर रहने और बच्चों को समय-समय पर तंबाकू के नुकसान की जानाकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...