(रुड़की)डेड लाइन खत्म के बाद भी शहर में गड्ढे ही गड्ढे

  • 17-Oct-24 12:00 AM

रुड़की,17 अक्टूबर (आरएनएस)। सीएम धामी ने प्रदेश की सड़कों को 15 अक्तूबर तक गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। लेकिन 15 अक्तूबर की तारीख बीत जाने के बाद भी प्रदेश की सड़कों पर गड्ढे हैं। रुड़की शहर में कई जगह अभी तक गड्ढे नहीं भरने को लेकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को विरोध जताया। शहर में मच्छी मोहल्ला चौक, मेन बाजार, नहर किनारे आदि सड़कों पर डेड लाइन के बाद भी गड्ढे ही गड्ढे हैं। इन गड्ढों की वजह से शहर में अक्सर जाम लगता है। मच्छी मोहल्ला चौक और मेन बाजार में इन गड्ढों की वजह से भी जाम लगता है। स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई डेड लाइन के बाद शहर गड्ढा मुक्त को जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहीं, गुरुवार को भाजपा नेता वैद्य टेक बल्लभ, इंदर मदान, रोहित कौशिक, संजीव कौशिक आदि लोगों ने नहर किनारे गड्ढे भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वैद्य टेक बल्लभ ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने सड़कों के गड्ढे भरने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment