(रुड़की)तहसील दिवस में आई 45 शिकायतें, समाधान एक का भी नहीं
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,01 अक्टूबर (आरएनएस)। रुड़की तहसील परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और पिछली समस्याओं का समाधान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। तहसील दिवस में लगभग 45 शिकायतें मिली। जिनमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। अगले तहसील दिवस तक इन समस्याओं का समाधान करने का निर्देश देते हुए सभी शिकायतें संबंधित विभाग को सौंप दी गई है। मंगलवार सुबह तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में एएसडीएम युक्ता मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुननी शुरू की। इसके कुछ देर बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा भी वहां पहुंच गए। लेकिन तब तक कुछ विभाग के अधिकारी तहसील दिवस छोड़कर बाहर निकल चुके थे। उन्होंने समस्याएं सुननी शुरू की तो नगर निगम की समस्याएं सामने आई। इस दौरान नगर निगम से कोई अधिकारी नहीं होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। साथ ही फोन कर पहले नगर निगम के अधिकारियों तथा जलसंस्थान के जेई को मौके पर बुलवाया। इसके बाद शेरपुर निवासी भुल्लण सिहं, नगला इमरती निवासी आबिद, नगला चीन्ना निवासी ज्ञानसिंह ने अपनी भूमि पैमाइश से संबंधित शिकायत जेएम से की।सलेमपुर राजपूताना निवासी अनूप सिंह ने गलियों में हो रहे जलभराव से निजात दिलाने के लिए नाली निर्माण कराने की मांग की। पार्षद पंकज सतीजा ने कहा कि रामनगर में लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। कई बार निगम अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके बाद जेएम ने नगर क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिए। अधिकतर शिकायतें बिजली, पानी, जलभराव, पानी निकासी, टूटे नाले, चकबंदी, ऊर्जा निगम, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग आदि विभागों से संबंधित मिली। अगले तहसील दिवस तक सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश देते हुए सभी शिकायतें संबंधित विभाग को सौंप दी।भगवानपुर में 19 में से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारणभगवानपुर। भगवानपुर ब्लाक सभागार में तहसील दिवस के दौरान एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। तहसील दिवस में कुल 19 शिकायतें मिली जिनमें आठ का मौक पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि 11 समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को देकर जल्द ही समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान तहसीलदार दयाराम, नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता, सचिन कुमार, त्रिभवन सिंह, ओमकार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...