(रुड़की)दस को समाप्त होगा उत्तम शुगर मिल का पैराई सत्र
- 07-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,07 अपै्रल (आरएनएस)। उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेडी ने अपने पैराई सत्र में दो दिनों का समय बढ़ाया है। 8 अप्रैल की बजाए अब शुगर मिल का पैराई सत्र 10 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। उत्तम शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल सिंह ने बताया कि अभी किसानों का गन्ना खेत में खड़ा हुआ है। इस कारण दो दिनों का समय और बढ़ाया गया है। 5 अप्रैल के बजाए 8 अप्रैल को मिलबंदी का नोटिस जारी किया गया है। अब तीसरा व अंतिम नोटिस जारी कर 10 अप्रैल किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का गन्ना अभी तक खेतों में खड़ा हुआ है वह 10 अप्रैल तक उत्तम शुगर मिल में अपने गन्ने की सप्लाई कर दे। इसके बाद उत्तम शुगर मिल का पैराई सत्र समाप्त हो जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...