(रुड़की)नगदी और सट्टा पर्ची समेत दो पकड़े
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,07 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए दो युवकों को नगदी और सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया हैं। कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र शाह ने बताया कि गंगनहर पुल के बीच दो युवक सट्टे की खाई बाड़ी करते पाए गए। युवकों के पास से 6770 रुपये की नगदी बरामद की गई। आरोपियों की पहचान लियाकत अंसारी उर्फ अकरम, निवासी ग्राम महेवड़ कला और शुभान, निवासी हरिजन कॉलोनी छूटमलपुर थाना फतेपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
Related Articles
Comments
- No Comments...