(रुड़की)पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्ष पहुंचे कोतवाली

  • 07-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,07 अक्टूबर (आरएनएस)। लंढौरा स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर की संपत्ति विवाद को लेकर चल रहे मामले में पहले एक ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब दूसरे पक्ष की ओर से आरोपियों पर रास्ते में रोक कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। लंढौरा स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर की संपत्ति को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा है। इस संबंध में पिछले दिनों एक पक्ष की ओर से कुछ लोगों पर सत्संग के दौरान हंगामा करने तथा मारपीट किए जाने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई थी। इस मामले में अब दूसरे पक्ष की ओर से मांगेराम निवासी अंबेडकर कॉलोनी लंढौरा द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमें कहा गया है कि वह एक अक्टूबर की रात करीब 10 :15 बजे अपने साथी अर्जुन के साथ जा रहे थे। रास्ते में एक नगर पंचायत सभासद प्रतिनिधि के घर के बाहर उसे तथा उसके साथी को कुछ लोगों ने रास्ते में रोक लिया तथा अभद्रता करते हुए उनके साथ लाठी डंडों व अन्य हथियारों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह तथा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट का कहना है कि पीडि़त पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपियों प्रदीप, अमित, विपिन तथा नवीन सभी निवासी अंबेडकर कॉलोनी लंढौरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment