(रुड़की)पुलिस ने खनिज सामग्री से लदे 4 डंपर पकड़े
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,09 अक्टूबर (आरएनएस)। एसएसआई यशवीर सिहं नेगी, एसआई नवीन चौहान, दीपक चौधरी, सिपाही अरुण चौहान, सचिन तोमर, हमीद खान और अरविंद चंदेल की टीम ने बीती रात हाईवे पर चेकिंग की। इस दौरान खनिज सामग्री से लदे चार डंफर पकड़ लिए। उनके पास खनिज सामग्री का बिल और रवन्ना नहीं था। साथ ही उनमें क्षमता से ज्यादा वजन भरा गया था। पुलिस ने चारों वाहनों को ओवरलोड में सीज किया है। इनकी अवैध खनन की रिपोर्ट भी तहसील प्रशासन को भेजी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...