(रुड़की)पुलिस ने मांगा क्लीनिक और डॉक्टर का रिकॉर्ड
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,15 अक्टूबर (आरएनएस)। क्लीनिक में मरीज की मौत के मामले में पुलिस ने सीएमएस से कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर की डिग्री समेत कुछ जरूरी जानकारियां लेकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। सिविल लाइन्स कोतवाली को आकाशदीप एनक्लेव निवासी रचना त्यागी ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पति लवेश त्यागी की कमर में दर्द होने के कारण वह 10 अक्तूबर को उन्हें उपचार के लिए पाल क्लीनिक ले गई थी। जहां डॉ मनोज पाल ने अपनी पत्नी को उपचार करने के लिए लिए बोला। जिसके बाद सहायक सेंकी ने उसके पति के एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के बाद उसके पति को खून की उल्टी हुई। जिसके कुछ देर बाद ही उसके पति ने क्लीनिक में दम तोड़ दिया था। उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बताया कि डॉ. मनोज पाल और उनकी पत्नी, सहायक सेंकी निवासी पाल मेडिकोज मोहनपुर के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। सीएमएस को एक पत्र भेजा गया है जिसमें डॉक्टर की डिग्री क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन, इलाज के दौरान किया गया उपचार समेत अन्य कुछ जरूरी जानकारी मांगी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...