(रुड़की)फर्जी बिजली कनेक्शन की मदद से जमीन हड़पने के प्रयास का आरोप
- 23-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,23 अक्टूबर (आरएनएस)। फर्जी बिजली कनेक्शन की मदद से जमीन हड़पने का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।देहरादून के राजेन्द्र नगर कौलागढ़ रोड नरेंद्र विहार एक्सटेंशन निवासी अंजू जैन ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बढ़ेडी राजपूतान में जमीन है। कुछ लोगों से उसे 19 सितंबर को सूचना मिली थी कि जमीन पर ऊर्जा निगम के टीम बिजली कनेक्शन की जांच के लिए आई है। सूचना पर उसने रुड़की आकर ऊर्जा निगम से इस बारे में जानकारी ली। आरटीआई से पता चला कि जमीन पर चंद्रदीप के नाम से बिजली कनेक्शन है जबकि उन्होंने उक्त संपत्ति पर कोई कनेक्शन नहीं ले रखा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...