(रुड़की)फर्राटा रेस में जोया और शॉटपुट में सोनम रहीं अव्वल

  • 06-Feb-25 12:00 AM

रुड़की,06 फरवरी (आरएनएस)। नेहरू स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई एसएसडीपीसी डिग्री कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दमखम दिखाया। इस दौरान फर्राटा रेस में जोया सदफ ने बाजी मारी। गुरुवार को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में दौड़, शॉटपुट, कबड्डी, बैडमिंटन आदि और इंडोर गेम्स में मुर्गा झपट, शतरंज, कैरम व डॉट बोर्ड आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में नुसरत प्रथम, मानसी द्वितीय और रुकैया तृतीय रहीं। शतरंज में रुकैया पहले, सिमरन दूसरे और इरफाना तीसरे स्थान पर रही। सौ मीटर दौड़ में जोया सदफ पहले, स्वाति दूसरे और शिवी शर्मा तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में शोषित, स्वाति और आंचल क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। शॉटपुट में सोनम प्रथम, भारती द्वितीय और खुशी तृतीय रहीं। डाटबोर्ड में आंचल, रुकैया और सरिता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। 400 मीटर दौड़ में स्वाति पहले, शोषित दूसरे और सिमरन तीसरे स्थान पर रहीं। स्लो साइकिल रेस में रुकैया पहले, इरफान दूसरे और सुहानी तीसरे स्थान पर रही। बैडमिंटन में शीतांजुम प्रथम, सना द्वितीय और रुकैया तृतीय रहीं। इस दौरान प्रबंध समिति के सचिव सौरभ भूषण, प्राचार्य डॉ. अनुपमा गर्ग, प्रतियोगिता समन्वयक अलका आर्य, क्रीड़ा प्रभारी अंजलि प्रसाद, सह-समन्वयक डॉ. असमां सिद्दीकी, सह प्रभारी डॉ. रुचि सिंह, कोच कूब खान और नगमा, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. कामना जैन, डॉ. अर्चना चौहान, शिल्पा, डॉ. मधु मेहरा, काजल, शाहीमा, आंचल, हिना, अंशुल कोठारी, प्रीति शर्मा, मुक्ता इत्यादि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment