(रुड़की)बाइकों की भिड़ंत में दो सगे भाई घायल
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,06 फरवरी (आरएनएस)। ग्राम अकबरपुर के पास दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार दो अधेड़ सगे भाई घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक टक्कर लगने बाद बाइक समेत फरार हो गए। दोनों घायलों को रुड़की के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम नवादा निवासी दो सगे भाई बालेश्वर और रामेश्वर बाइक से इकबालपुर होते हुए मंगलौर जा रहे थे। ग्राम अकबरपुर के पास सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को उठाकर किनारे बैठाया। इसी बीच दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक मौका मिलते ही फरार हो गए। बाद में मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को रुड़की में भर्ती कराया।
Related Articles
Comments
- No Comments...