(रुड़की)बाहरी राज्यों में भाजपा की जीत पर रुड़की में जश्न
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,03 दिसंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसके साथ ही नेताओं ने इस परिणाम के बाद 2024 में केंद्र सरकार बनने का दावा किया है। रुड़की में नहर किनारे स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के परिणामों ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता क्या चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता ने इन राज्यों में इतना बढ़ा बहुमत दिया है कि विरोधी कुछ कहने के लायक ही नहीं रहे है। उन्होंने सभी को जीत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंधु, अरविंद गौतम, मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, नमो एप के जिला संयोजक संजय अरोड़ा, प्रमोद चौधरी, रोमा सैनी, सोनी रोड, सतीश सैनी, आदित्य रोड, ठाकुर चंदन सिंह, सुशील रावत, नितिन गोयल और नीरज रंधावा आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...