(रुड़की)बैठक में अभिभावकों ने दिया सीबीएसई बोर्ड में ही रहने का सुझाव
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,12 अक्टूबर (आरएनएस)।राजकीय इंटर कॉलेज सिकरौढ़ा में बीईओ ने अभिभावकों के साथ सीबीएसई और उत्तराखंड बोर्ड में शामिल होने को लेकर बैठक की। अधिकतर अभिभावकों ने सीबीएसई बोर्ड में ही रहने के सुझाव दिए। उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2021-22 में सभी राजकीय इंटर कॉलेजों को अटल उत्कृष्ट नाम देकर इनको सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध किया गया था। इसमें कुछ दिनों से विद्यालयों सीबीएसई बोर्ड से हटाकर उत्तराखंड बोर्ड में करने की मांग चल रही। बीईओ संजीव जोशी ने इसी मामले को लेकर सिकरौढ़ा जीआईसी में अभिभावकों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकांश अभिभावकों ने विद्यालय को सीबीएसई में रखे जाने की सहमति दी। इस दौरान बैठक में प्रधानाचार्य सतपाल शर्मा, पीटीए अध्यक्ष राव नौशाद, एसएमसी अध्यक्ष सतीश कुमार, सुभान खां, ग्राम प्रधान नीलम, इमरान, शहजाद, नूर अली, मंसूर अहमद, विनोद कुमार, नवनीत, बबीता तोमर आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...