(रुड़की)बैडमिंटन प्रतियोगिता में नेहा और वैभव अव्वल
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,06 फरवरी (आरएनएस)। डीएवी डिग्री कॉलेज में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. मंजुल धीमान तथा डॉ. तनवीर आलम ने किया। कार्यक्रम के पहले दिन आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में नेहा नौटियाल और वैभव ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही बैडमिंटन एकल वर्ग में साक्षी बेरछीवाल, पूर्वी सैनी, उदीशा सैनी, वंशिका लौहान, वैभव, अमन सिंह, प्रयाग चौधरी, आदर्श यादव, मुन्ना सिंह रौर, रोहित कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉ अरर्शी रस्तोगी, ललित बत्रा, पुष्पेंद्र, नेहा मालिक, नैंसी सोही, रिया त्यागी तथा अनुष्का गौतम उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...