(रुड़की)भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,07 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय किसान यूनियन की ओर से हरिद्वार जनपद को आपदा ग्रस्त जिला घोषित करने की मांग को लेकर पिछले करीब दो महीने से धरना लगातार जारी है। धरने के समर्थन में करीब डेढ़ महीने पहले महा पंचायत का भी आयोजन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किया जा चुका है। लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांगें नहीं मानी है। शनिवार को भी पुरानी कचहरी में भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि इस साल बरसात के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। लोगों की फसलें बर्बाद हो गई और घरेलू सामान भी खराब हो गया। लेकिन सरकार की ओर से अभी तक हरिद्वार जनपद को आपदाग्रस्त जनपद घोषित नहीं किया गया है। मुआवजा भी समुचित नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्दी ही मांगों को पूरा नहीं किया और किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का समुचित मुआवजा 15000 बीघा उपलब्ध नहीं कराया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। अब देहरादून में चक्का जाम करके किसानों की आवाज उठाई जाएगी । धरना सभा पर वरिष्ठ किसान नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह, नईम अहमद, बिल्लू त्यागी, अनिल कुमार स्वामी, अभिमन्यु वालिया, शाहिद अली, दिलशाद आदि समेत बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे।
Related Articles
Comments
- No Comments...