(रुड़की)मंगलौर नगर पालिका में बनेंगे आधार कार्ड

  • 04-Oct-23 12:00 AM

रुड़की ,04 अक्टूबर (आरएनएस)। नये आधार कार्ड बनवाने या उसमें फोटो, फिंगर प्रिंट आदि अपडेट कराने के लिए अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन द्वारा नगर पालिका कार्यालय पर आधार केंद्र स्थापित किया गया है। जहां नए आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।आधार कार्ड प्रत्येक सरकारी योजनाओं के साथ-साथ स्कूल कॉलेज में प्रवेश के लिए भी आवश्यक हो गया है। ऐसे में लोगों को अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए विभिन्न स्थानों पर चक्कर काटने पड़ रहे थे। इसके अलावा आधार कार्ड को अपडेट करने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने पालिका कार्यालय पर आधार केंद्र स्थापित किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment