(रुड़की)युवती की गुमशुदगी अपहरण में तरमीम
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,01 अक्टूबर (आरएनएस)। घर से कॉलेज के लिए निकलने के बाद लापता हुई लक्सर के टांडा जीतपुर गांव की 22 वर्षीय युवती का ढाई महीने बाद भी पता नहीं लगा। पुलिस ने अब उसकी गुमशुदगी को तरमीम करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक कैलाश चंद्र सेमवाल को इसकी विवेचना सौंपी गई है। कोतवाली की भिक्कमपुर चौकी के गांव टांडा जीतपुर निवासी करनैल सिंह की बेटी पूजा 15 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी। शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने कॉलेज से जानकारी ली। पता चला कि पूजा वहां नहीं आई थी। इसके बाद उन्होंने पूजा की सहेलियों और अपने रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन उसका पता नहीं चला। दो-तीन दिन बाद उसके भाई विपिन कुमार ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...