(रुड़की)युवती के अपहरण का आरोप

  • 07-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,07 अक्टूबर (आरएनएस)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने दो युवकों पर युवती के अपहरण का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री चार अक्टूबर की दोपहर से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। काफी देर तक वह घर में नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। उनके द्वारा आस पड़ोस व सभी संभावित स्थानों पर किशोरी की तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि उनकी पुत्री को अंतिम बार पड़ोस के गांव के दो युवकों के साथ देखा गया था। इसके बाद किशोरी की मां के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पीडि़त पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment