(रुड़की)रंजिश के चलते घर मे घुसकर की तोडफ़ोड़

  • 12-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,12 अक्टूबर (आरएनएस)। रंजिश के चलते घर में तोडफ़ोड़ और युवती से अभद्रता के मामले में पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली के डबल फाटक निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी परवेज से रंजिश चली आ रही है। नौ अक्टूबर को मोहनपुरा में दोस्त के घर गया था। जहां पर परवेज ने गाली गलौज कर मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। रात के वक्त बीमार मां को देखने अस्पताल गया था। इस बीच प्रवेज ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की। घर पर भतीजी को अकेला पाकर अभद्रता की। शोर शराबा होने पर आस पड़ोसी मौके पर पहुंचे। मौके से पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया था। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि परवेज पुत्र अख्तर निवासी मोहनपुरा संदीप और कबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment