(रुड़की)रक्तदान कर जीवन बचाना पुण्य का काम

  • 01-Oct-24 12:00 AM

रुड़की,01 अक्टूबर (आरएनएस)। नेशनल कन्या इंटर कॉलेज, खानपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस मनाया गया। कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि हम अपना रक्त देकर किसी का जीवन बचा रहे हैं। इससे बड़ा पुण्य दुनिया में कुछ भी नहीं है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव ने कहा कि रक्त दान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। बाद में एनएसएस की खुशी, दीपा, अंजलि, मुस्कान, आयुषी, शिवानी, विशाखा, प्रियांशी, प्रियंका, मानवी, दीपाली, काजल, रजिया, वंशिका, अलका, मानसी, अरिता, अंशिका, दीपा, शिवानी, खुशी, अंश, नन्दनी ने लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने की शपथ ली। उन्होंने खानपुर में रक्तदान, महादान जन जागरूकता रैली भी निकाली।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment