(रुड़की)राशन डीलर का सरकारी रिकार्ड फाड़ा

  • 03-Dec-23 12:00 AM

रुड़की,03 दिसंबर (आरएनएस)। सीधड़ू का अमरीश गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाता है। गत दिवस वह राशन के सामान का बिल बनवाने टिक्कमपुर में एसएमआई गोदाम पर गया था। दुकान के सरकारी दस्तावेजों का बैग गोदाम के सामने खड़ी अपनी बाइक पर टंगा छोड़कर वह अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद आया, तो सीधड़ू निवासी संदीप, सत्यपाल व एक अज्ञात बाइक के पास खड़े होकर उसका बैग टटोल रहे थे। टोकने पर वे उसे गाली देने लगे, और बैग से सारे दस्तावेज निकालकर फाड़ दिए। अमरीश की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment