(रुड़की)रुड़की का स्मैक सप्लायर गिरफ्तार

  • 06-Feb-25 12:00 AM

रुड़की,06 फरवरी (आरएनएस)। पुलिस ने एनडीपीएस के मुकदमे में वांछित स्मैक सप्लायर को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गंगनहर कोतवाली के उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल, हेड कांस्टेबल इसरार और मनमोहन सैनी ने 26 जून 2024 को इब्राहिमपुर तिराहे के पास से बाइक सवार मुर्तजा निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया था। उससे तलाशी में 6.83 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिला था। पुलिस पूछताछ में मुर्तजा ने बताया था कि वह यह स्मैक सलमान निवासी माहीग्रान बन्दा रोड रुड़की से खरीद कर लाया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment