(रुड़की)रुड़की में महिला को नशीला पदार्थ देकर जेवरात और रकम ठगी
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,08 अक्टूबर (आरएनएस)। महिला डॉक्टर का नाम पता पूछने के बहाने दो ठगों ने महिला से कीमती जेवरात और रकम ठग ली। होश आने पर महिला ने घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचा दी। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा हैं। नौ सितम्बर को भी सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में मंजू देवी सम्मोहन का शिकारी बनी थी। इस केस में भी पुलिस को अब तक को अहम सुराग हाथ नहीं लग पाया है। एक घटना के बाद अब कुछ सप्ताह बाद ही दूसरी घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है।गंगनहर कोतवाली को शिव चौक पार्क रामनगर निवासी व्यक्ति ने बताया की पत्नी गीता सैनी 30 सितंबर को शाम के वक्त घर से रामनगर बाजार में घरेलू सामान लेने जा रही थी। शूज शोरूम के पास 55 वर्षीय बुजुर्ग ने पत्नी को रोका था। उक्त बुजुर्ग ने महिला चिकित्सक का नाम पता पूछा। इसके बाद एक युवक भी वहां पर आ पहुंचा, वह भी पता पूछने लगा। इस बीच पत्नी को युवक ने प्रसाद लाने की बात कही। पत्नी प्रसाद लेकर आई तभी युवक ने पत्नी को गंगाजल बताकर पानी दिया। जिसको पीने के बाद पत्नी में बेसुध हो गई। पत्नी के बेसुध होने पर दोनों ठगों ने पत्नी से करीब डेढ़ तोले के जेवरात और एक हजार की रकम ले ली और मौके से फरार हो गए। होश आने पर पत्नी ने पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया।इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने की तैयारी कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...