(रुड़की)रोडवेज बस में टप्पेबाजों ने उड़ाया आइआइटी की पूर्व छात्रा का लैपटॉप

  • 15-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,15 अक्टूबर (आरएनएस)। रोडवेज बस में आइआइटी की पूर्व छात्रा का टप्पेबाजों ने लैपटॉप साफ कर दिया। जिस बैग में लैपटॉप रखा था। उसमें काफी सामान भी था। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। दिल्ली निवासी सलोनी आइआइटी की पूर्व छात्र है। सलोनी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वह दिल्ली की एक कंपनी में काम करती है। बताया कि वह कंपनी में ही काम करने वाले अपने दोस्त के साथ शनिवार की शाम को थॉम्सो में शामिल होने के लिए रुड़की रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची। जैसे ही वह बस से उतरने लगी तो उसे अपना बैग गायब मिला। बैग में लैपटॉप और अन्य सामान था। बैग गायब देख उसके होश उड़ गये। सलोनी और उसके दोस्त अनिकेत ने पूरी बस को खंगाल डाला, लेकिन लैपटॉप कहीं नहीं मिला। बैग में कंपनी से जुड़े कुछ दस्तावेज भी रखे थे। पीडि़त ने कोतवाली पहुंकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस रोडवेज बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपितों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment