(रुड़की)लंढौरा में हाइवे अंडर पास पर शाम तक लगा रहा जाम
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,14 अक्टूबर (आरएनएस)। रूट डायवर्ट होने से नगला इमरती के पास हाइवे अंडर पास पर शाम तक जाम लगा रहा। इसके चलते राहगीरों को करीब छह घंटे तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को दिल्ली देहरादून हाइवे मार्ग पर नगला इमरती अंडर पास से रूट डायवर्ट कर वाहनों को लंढौरा-लक्सर से होकर हरिद्वार भेजा गया। सुबह करीब 11 बजे से ही अंडर पास पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिसके चलते अंडर पास पर जाम लगा रहा। सीपीयू व सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवास्था बहाल की। लंढौरा बस अड्डा और पुलिस चौकी चौक पर भी जाम जैसी स्थिति बनी रही। जिसके चलते राहगीरों को दिन भर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रुड़की-लक्सर मार्ग पर स्थित दुकानदारों का कहना है कि मार्ग पर वाहन जाम रहने से उनके व्यापार भी प्रभावित रहता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...