(रुड़की)लावारिस अस्थि कलशों को आज मिलेगी गंगा की गोद

  • 07-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,07 अक्टूबर (आरएनएस)। दिल्ली की सामाजिक संस्था श्री देवोत्थान सेवा समिति की ओर से हर वर्ष निकाली जाने वाली लावारिस अस्थियों के विसर्जन की कलश यात्रा रविवार को हरिद्वार पहुंचेगी। जहां देशभर से एकत्र की गई अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाएगा। सोनाली श्मशान घाट से एकत्र की गई 80 अज्ञात शवों की अस्थियों को श्मशान घाट में कलश में रखा गया है, जिन्हें दिल्ली से लाए जा रहे अस्थि कलशों में शामिल किया गया है। देर शाम दिल्ली से लाए जा रहे अस्थि कलशों को हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया गया। सोलानी श्मशान घाट समिति के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह, अस्थि कलश यात्रा के संयोजक देवेंद्र वर्मा और श्री देवोत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज ने बताया कि सोनाली श्मशान घाट पर इस साल अब तक 80 लावारिस लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। इन सभी की अस्थियों को एकत्र करके कलशों में रखा गया है। जिन्हें आज गंगा में प्रवाहित किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment