(रुड़की)लोन कंपनी में गिरवी 1.28 करोड़ की संपत्ति को बेचा
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,12 अक्टूबर (आरएनएस)। सवा करोड़ की प्रॉपर्टी फाइनेंस कंपनी में बंधक होने के बाद मालिक ने षडयंत्र कर उसे बेच दिया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन्स कोतवाली को फाइनेंस कंपनी के अरविंद चौहान ने तहरीर देकर बताया कि अकरम ने कंपनी से अप्रैल 2016 मे सवा करोड़ का लोन अपनी संपत्ति गिरवी रख लिया था। आरोप है कि करीब दो साल बाद अकरम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी में बंधक प्रॉपर्टी को अन्यों के नाम कर दिया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोप में अकरम, इशरत परवीन, इकराम निवासी पठानपुरा, असलम, आरिफ आलम और मोहम्मद आलम निवासी मोहल्ला घोसियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...