(रुड़की)विश्वकर्मा समाज सम्मान समारोह दस नवम्बर को आयोजित
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,01 अक्टूबर (आरएनएस)। विश्वकर्मा समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन 10 नवम्बर को रुड़की नगर निगम सभागार में आयोजित किया जायेगा। मंगलवार को विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता योगेश धीमान के आवास आयोजित बैठक में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द धीमान ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से समाज को एकजुटता किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वकर्मा समाज की विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष रखने की रणनीति बनाई जाएगी। सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा के अलावा भारत के कई प्रदेशो से समाज के लोग सामिल होगे। बैठक में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा यूथ के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पराज धीमान, जिलाध्यक्ष पुष्कर राज विश्वकर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, सुरेश चन्द आर्य, सजयं धीमान, प्रमोद धीमान, सतीश धीमान, अमित धीमान, नितिन विश्वकर्मा, कुलदीप धीमान, विवेक धीमान, राजेश धीमान आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...