(रुड़की)सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौत

  • 01-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,01 अक्टूबर (आरएनएस)। हरिद्वार से दिल्ली लौट रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने हाइवे पर चलते हुए नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते सड़क पर खड़ी एक ट्राली से कार जा टकराई। दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में बैठे करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।रविवार को नेशनल हाईवे पर यातायात का दबाव अधिक रहा। वीकेंड होने पर दिल्ली की ओर से भारी संख्या में वाहनों का देवभूमि में प्रवेश देखा गया। इसके साथ ही हरिद्वार से भी लोग दिल्ली की ओर लौट रहे हैं। इसमें पिरान कलियर शरीफ में संपन्न हुए उर्स में शामिल होने आए लोगों की संख्या भी काफी हद तक अधिक है। रविवार को हरिद्वार से दिल्ली लौट रही एक कार में सवार करीब सात लोग शामिल थे। जैसे ही यह कार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावली के निकट पहुंची तभी वहां पर खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से कर जा टकराई। दुर्घटना की सूचना पर नारसन चौकी प्रभारी नवीन चौहान तथा मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी घायलों को बाहर निकाला। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी घायलों को पुलिस ने 108 सेवा के माध्यम से रुड़की के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भिजवाया। जहां से उन्हें अन्य अस्पतालों में भेज दिया गया। कार चालक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि कार चालक की पहचान अर्पित कुमार (32) पुत्र राजेश कुमार निवासी गदरपुर दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment