(रुड़की)सुसाइड नोट लिखकर नव विवाहिता ने फांसी लगाई

  • 03-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,03 अक्टूबर (आरएनएस)। नव विवाहिता ने घर से पंखे से फंदा लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली। नवविवाहित के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने नव विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें, नव विवाहिता ने आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। बताया कि पूजा (27)निवासी रामलीला का टीला जिला मुजफ्फरनगर का विवाह करीब चार माह पूर्व पश्चिमी अंबर तालाब निवासी गौरव से हुआ था। गौरव सीबीआई में अस्थाई कर्मचारी है। मंगलवार दोपहर के वक्त गौरव की माता और पत्नी घर पर थी। इस बीच पूजा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुत्रवधू की कोई हलचल नहीं होने पर सास को अनहोनी का एहसास हुआ। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचा दी। पुलिस ने घर पहुंचकर विवाहित के कमरे से शव को पंखे से नीचे उतारा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment