(रुड़की)सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष बने रविंद्र

  • 05-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,05 अक्टूबर (आरएनएस)। रविंद्र अकेला को महाराजा भागीरथ विशाल सैनी सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि वह इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अलावलपुर गांव में महाराजा भागीरथ विशाल सैनी सभा के नवनियुक्त पदाधिकारी रविंद्र अकेला के स्वागत में कार्यक्रम हुआ। संरक्षक जगदीश प्रसाद ने कहा कि रविंद्र अकेला समाज के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं। एक बड़ा वर्ग उनके साथ जुड़ा हुआ है। इसलिए उनसे समाज को कई उम्मीदें हैं। जिलाध्यक्ष बाबूराम सैनी ने कहा कि वह समाज के लिए लगातार संघर्षशील रहे हैं और आगे भी अपने कार्य का निर्वाह अच्छी प्रकार करेंगे। इस दौरान डॉ. ऋषिपाल सैनी, राजवीर सिंह सैनी, मास्टर चरण सिंह, करम सिंह, ओम प्रकाश, ईश्वर चंद्र सैनी, सुधीर सैनी, विकेश वाधवा, जितेंद्र सैनी, राजू रायसी, मोहित सैनी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment