(रुड़की)स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना भारतवासियों का दायित्व
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,12 अक्टूबर (आरएनएस)। देश के शहीदों के सम्मान में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अन्तर्गत विकासखंड खानपुर में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर बाजार से होते हुए खंड विकास कार्यालय पर सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार ने कहा कि हमारी आजादी के लिए अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने हंसते-हंसते अपने प्राण निछावर किए थे। उनका सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का दायित्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोज पंवार ने कहा कि 200 साल की गुलामी के बाद भारत को अंग्रेज सरकार से आजादी मिली।
Related Articles
Comments
- No Comments...