(रुड़की)हार्डवेयर की दुकान से 85 हजार रुपये और सामान चोरी
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,03 दिसंबर (आरएनएस)। हार्डवेयर की दुकान से हजारों रुपये और अन्य सामान चोरी हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। गंगनहर कोतवाली को ग्रीन पार्क कॉलोनी के गली नंबर 19 निवासी मुंतजीर ने तहरीर देकर बताया कि ईदगाह चौक के पास उसकी हार्डवेयर और प्लाईवुड की दुकान है। शनिवार रात को वह दुकान बंद घर चले गए थे। रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान पहुंते तो उन्हें सीढिय़ों का गेट खुला मिला था। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने सामान चेक किया तो गैस चूल्हे के पीतल धातु के सामान और गल्ले से 85 हजार रुपये चोरी मिले।
Related Articles
Comments
- No Comments...