(रुड़की) गन्ने का भुगतान नहीं किया तो मिल पर करेंगें तालाबंदी

  • 18-Jan-25 12:00 AM

रुड़की, 18 जनवरी (आरएनएस)। भारतीय किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने विभिन्न मांगों को लेकर गन्ना विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि मांगे पुरी नहीं हुई तो मजबुरन आंदोलन करना पड़ेगा। शनिवार को साबतवाली गांव में पत्रकारों से बातचीत में कटार सिंह ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल प्रबंधन और सरकार की लापरवाही के चलते क्षेत्र के किसानों का मिल से विश्वास उठता जा रहा है। बताया कि इस सत्र में एक भी दिन मिल में मिल की क्षमता के हिसाब से पेराई नहीं हुई है। इससे साफ जाहिर है कि किसान अपना गन्ना मिल में नहीं भेज रहें है। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान और मिल कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते किसान अपना गन्ना मजबुरन कोल्हुओं में बेच रहे है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान और मिल कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला तो मिल पर तालाबंदी करनी पड़ेगी। जिसकी जिम्मेदारी इकबालपुर शुगर मिल प्रबंधन तथा सरकार की होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment