(रुड़की) राजस्व वसूली के लिए लगाए कैप

  • 18-Jan-25 12:00 AM

रुड़की, 18 जनवरी (आरएनएस)। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता ने अधीनस्थ अधिकारियों को राजस्व वसूली के बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए क्षेत्र में कैंप लगाने के निर्देश दिए। शनिवार को ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने सभी अधिशासी अभियंता और एसडीओ के साथ बैठक कर राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर बकाया वसूली के लिए घर-घर पहुंचे। इसके लिए बकायदारों की सूची बनाकर उनसे संपर्क कर वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले टारगेट पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए क्षेत्र में जगह-जगह शिविर लगाने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment