(रुड़की) राशन डीलर पर दूसरों का आधार कार्ड लेने का आरोप
- 18-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की, 18 जनवरी (आरएनएस)। शाहपुर भगवानपुर के लोगों ने क्षेत्र के एक राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। आरोप है कि एक राशन डीलर क्षेत्र के लोगों का आधार कार्ड अपने पास जमा करवा रहा है। लोगों ने आशंका जताई है कि जिसका इस्तेमाल फर्जी वोट डालने में किया जा सकता है। आरोप है कि विपक्षी पार्टी के कुछ प्रत्याशी एक साजिश के तहत इस तरह के षडय़ंत्र कर रहे हैं। आधार कार्ड लेने के संबंध में जब लोगों ने डीलर से पूछा तो उसका कहना है कि नए राशन कार्ड बनाए जाने के लिए ये काम किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। शिकायत करने वालों में शारून, अमजद, रिजवान, सुल्तान, मेहरबान, तारिफ आदि शामिल हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...