(रुड़की) राष्ट्रपति ने की एचआर स्कूल के बच्चों की सराहना

  • 16-Nov-24 12:00 AM

रुड़की, 16 नवम्बर (आरएनएस)। लक्सर स्थित एचआर पब्लिक स्कूल चार छात्र-छात्राओं ने दिल्ली पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के जीवन पर लिखी एक स्वराचित कविता भी उनको सुनाई। शनिवार को लौटने पर कॉलेज में चारों का स्वागत किया गया। बाल दिवस पर स्कूल प्रबंध समिति के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल और डायरेक्टर मीनाक्षी अग्रवाल के साथ छात्र कुश राणा, अंशुल और छात्रा सृष्टि प्रकाश, अंशदीप कौर ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित थे। उन्होंने निश्चित समय पर वहां पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन चारों ने राष्ट्रपति के जीवन पर लिखी हुई 16 पंक्तियों की अपनी एक कविता भी उन्हें पढ़कर सुनाई। महामहिम राष्ट्रपति ने उनकी रचनात्मक प्रतिभा और लेखन शैली की सराहना की। मुलाकात कर लौटने के बाद शनिवार को चारों बच्चे स्कूल पहुंचे। वहां प्रार्थना सभा में उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात के अपने अनुभव अन्य छात्र-छात्राओं से साझा किए। इसके साथ ही स्कूल के स्टाफ ने उन चारों का स्वागत भी किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment